Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने जनपद में पुलिस की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और कोतवाली में जाकर व्यवस्थाएं देखी और वार्षिक निरीक्षण किया. पुलिस महानिरीक्षक ने केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस जवानों को तैयार रहने के निर्देश दिए.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जनपद में स्थित केदारनाथ धाम की महत्ता विश्व स्तर पर है, यहां हर साल लाखों यात्री आते हैं इसलिए भी मधुर और सौम्य व्यवहार का परिचय दें. साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी खयाल रखें. केदारनाथ यात्रा का सफल संचालन हमेशा ही एक चुनौती रहा है. ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो. उन्होंने सभी कार्मिकों को याद दिलाया कि वे सड़क दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले गुड सेमेरिटन व्यक्तियों के नाम अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएं. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया जाएगा.
जरूरत पड़ने पर कुमायूं परिक्षेत्र से भी पुलिस तैनात की जाएगी
इस दौरान उन्होंने थाना चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की साथ ही अपराध को लेकर जानकारी ली. थाने के मालखाने में कोई भी लम्बित माल न होने पर प्रसन्नता जताते हुए थाना कार्यालय स्टाफ को पांच हजार का नगद पारितोषिक देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस बार की यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए युवा और अनुभवी कार्मिकों को मिश्रित रूप से तैनात किया जाएगा.
यात्रा में पुलिस बल के साथ ही एसडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस, पर्यटन पुलिस की तैनाती की जाएगी. मैदानी जनपदों से यहां पर पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही पीएसी, आईआरबी की भी तैनाती होगी. जरूरत पड़ने पर कुमायूं परिक्षेत्र से भी पुलिस तैनात की जाएगी. हेली सेवाओं के नाम पर होनी वाली धोखाधड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी तरह के लालच में न आएं. उन्होंने कहा कि अब तक इस वर्ष के यात्रा काल के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं से सम्बन्धित कोई भी वेबसाइट लांच नहीं हुई है.