Kedarnath Yatra 2023: बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल, को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. इसके लिए की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है. आज केदारनाथ धाम में मौसम साफ है. जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे है.


अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है. सुलभ इंटरनेशनल द्वारा बनाए गए शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पेयजल विभागों द्वारा क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक किया जा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जा रहा है.


टेंट लगाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा
जीएमवीएन द्वारा बनाई जा रही टेंट कॉलोनी से बर्फ हटाने का कार्य करते हुए टेंट लगाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है. सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों और व्यवस्थाओं को दुरस्त करने लगे हुए है.


Atiq Ahmed Murder Case: यूपी पुलिस की रडार पर लेडी गैंग, अतीक अहमद के परिवार की 5 महिलाओं की तालाश जारी


उत्तराखंड सरकार इस बार यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है. साथ ही अधिकारी जमीनी हकीकत को जानने पहुंच रहे हैं. चारधाम यात्रा पड़ावों में यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. बीते रोज रुद्रप्रयाग पहुंचे डॉ. आर राजेश कुमार छोड़ी, चीरबासा जंगल चट्टी और रामबाड़ा तक चिकित्सा इकाइयों का भ्रमण कर चुके हैं.