Chardham Yatra 2023: केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिये संचालित हो रही हेली सेवाओं में तीर्थ पुरोहितों को वरीयता न मिलने पर विरोध जताया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम स्थित हेलीपैड में धरना दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी आपात स्थिति में तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है तो हेली सेवाओं का विरोध तेज किया जायेगा.


केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद अब केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोग भी अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लग गये हैं. हेली सेवाओं में प्राथमिकता न मिलने पर शनिवार को तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने हेलीपैड पर धरना दिया, तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यूकाडा केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग कर रहा है, लेकिन यूकाडा बीमार लोगों को भी हेली टिकट में प्राथमिकता नहीं दे रहा है.


स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों की अनदेखी की जा रही है
केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि एक तीर्थ पुरोहित बीमार हो गये थे, उन्हें हेली से नीचे जाना था. पहले दिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. दूसरे दिन जब टिकट दिया गया तो तीन हजार रुपये का टिकट 45 सौ में दिया गया. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित यही मांग कर रहे हैं कि किसी आपात स्थिति में उन्हें हेली टिकट में प्राथमिकता दी जाय.


Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा मिलने पर ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम


राजकुमार तिवारी ने कहा कि यूकाडा से फ्री में टिकट नहीं मांगा जा रहा है. पूरा भुगतान करके टिकट खरीदा जा रहा है, बावजूद इसके स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज सालों से बाबा केदारनाथ की सेवा करते आ रहे हैं. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों को हेली सेवाओं में वरीयता दी जानी चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो हेली कंपनी और यूकाडा के खिलाफ केदारनाथ धाम में आंदोलन किया जाएगा.