Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ यात्रा में परेशानी हो रही है वहीं धाम में भी व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हो रही है. धाम में बर्फबारी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके बाद प्रशासन ने एक बार फिर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अपील की है कि वो मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही आगे की यात्रा करें. यदि मौसम खराब रहता है तो यात्रा न करें, किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें.
केदारनाथ धाम में दोपहर बाद बर्फबारी के बावजूद भी सोमवार को 21 हजार से अधिक लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किये. खराब मौसम के बावजूद यात्रा का आंकड़ा एक लाख 95 हजार तक पहुंच चुका है. मौसम के खराब होने के कारण केदारनाथ धाम के लिए 15 मई तक रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है. फिलहाल, वही यात्री दर्शन कर सकेंगे, जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
लगातार बर्फबारी से यात्रा प्रभावित
इस बार प्रकृति केदारपुरी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गई है. अमूमन देखा जाता है कि केदारनाथ धाम में मई माह में बर्फबारी नहीं होती है. अगर होती भी है तो वह जमती नहीं है, लेकिन इस बार धाम में मई माह में भी लगातार बर्फबारी जारी है और यह बर्फ जम भी रही है. बर्फबारी की वजह से धाम में सभी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो रही हैं, जिस कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं. बर्फबारी होने पर धाम में अत्यधिक ठंड हो रही है.
मौसम देखकर यात्रा करने की अपील
बर्फबारी की वजह से रात के समय केदारनाथ धाम का पारा माइनस 3 डिग्री तक पहुंच रहा है. यही नहीं श्रद्धालु बर्फबारी के बीच भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए खड़े रहते हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ बिशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि धाम में मौसम लगातार खराब चल रहा है, बर्फबारी हो रही है ऐसे में यात्री मौसम को देखते हुए ही यात्रा करें.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में युवक की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, पिता ने ही बरसाईं थीं गोलियां, सामने आई ये वजह