Kedarnath Yatra 2023: केदारघाटी में मौसम साफ होते ही 15 हजार श्रद्धालु धाम के लिए रवाना, डेंजर जोन में जवान तैनात
Kedarnath Dham: पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि सोमवार सुबह मौसम खुलने के बाद दोपहर तक 15 हजार श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा गया.
![Kedarnath Yatra 2023: केदारघाटी में मौसम साफ होते ही 15 हजार श्रद्धालु धाम के लिए रवाना, डेंजर जोन में जवान तैनात Kedarnath Yatra 2023 Resumes as Weather Improves, Water level of Alaknanda and Mandakini rising due to rain ANN Kedarnath Yatra 2023: केदारघाटी में मौसम साफ होते ही 15 हजार श्रद्धालु धाम के लिए रवाना, डेंजर जोन में जवान तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/3ca3eb5c1aa73566a7ad0f09297bc9a71687782874668125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारघाटी में मौसम खुलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से तीर्थयात्रियों को रवाना किया. बारिश के कारण गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रूके करीब 15 हजार तीर्थयात्रियों को धाम के लिए भेजा गया, जबकि धाम से दस हजार के करीब तीर्थयात्री वापस लौटे. वहीं केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से मौसम को देखकर ही यात्रा करने को कहा गया है, जबकि नदियों के किनारे बसे लोगों को अनाउंसमेंट के जरिये सचेत किया जा रहा है.
बता दें कि रविवार दोपहर को तेज बारिश होने के साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग के छोड़ी गधेरे के उफान पर आने से प्रशासन की ओर से यात्रा को रोका गया था. ऐसे में केदारनाथ धाम से नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को जहां सुरक्षित तरीके से नीचे गौरीकुंड लाया गया, वहीं गौरीकुंड और सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को रोका गया. जिन्हें आज सुबह मौसम खुलने के बाद धाम के लिए रवाना किया गया. केदारनाथ पैदल मार्ग के दो से तीन जगहों पर बरसाती गधेरा उफान पर आ गए हैं, जहां पर एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, पीआरडी के साथ ही होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि गधेरो का पानी भले ही कम हो गया है, लेकिन सुरक्षा के तौर पर जवान तैनात हैं. इसके साथ ही अन्य डेंजर वाले स्थानों पर भी पुलिस के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं.
दोपहर तक 15 हजार श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा गया
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि सोमवार सुबह मौसम खुलने के बाद दोपहर तक 15 हजार श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा गया. इसके साथ ही केदारनाथ धाम से करीब 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर लौटे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यात्रा मार्ग पर जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी अपील की कि मौसम की जानकारी लेकर ही तीर्थ यात्रा पर निकलें.
UP News: जीभ का ऑपरेशन कराने गए बच्चे का कर दिया खतना, अस्पताल का लाइसेंस निलंबित
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. नदियों किनारे बसे लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतते हुए नदियों के जल स्तर को देखते रहें. पुलिस अधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि अलकनंदा व मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)