Kedarnath Yatra: 10 फीट से बड़े ग्लेशियरों को काटकर केदारनाथ पैदल मार्ग हो रहा तैयार, 50 मजदूर काम में जुटे
Kedarnath Dham: 25 अप्रैल से विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. 18 किमी पैदल मार्ग में पांच किमी मार्ग बर्फ से ढ़का हुआ है, जिस पर बर्फ को हटाने कार्य जारी है.
Kedarnath Yatra 2023: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर बने ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार करने का कार्य जारी है. एक सप्ताह में दो किमी पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया है. पैदल मार्ग के कई स्थानों पर दस फीट से भी अधिक ग्लेशियर बने हुये हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़े-बड़े ग्लेशियरों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी ने मजदूरों की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है. अब ग्लेशियरों को हटाने का काम तेजी से हो सकेगा.
बता दें कि 25 अप्रैल से विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. शीतकाल में केदारनाथ धाम के साथ ही पैदल मार्ग पर बर्फबारी होने के कारण यात्रा मार्ग बर्फ से ढ़का हुआ है. 18 किमी पैदल मार्ग में पांच किमी मार्ग बर्फ से ढ़का हुआ है, जिस पर बर्फ को हटाने कार्य जारी है. केदारनाथ पैदल मार्ग के तीन से चार स्थानों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर हैं. दस फीट से बड़े इन ग्लेशियरों को काटकर मजदूर रास्ता तैयार करने में जुटे हुये हैं.
मजदूरों की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 कर दी गई
मार्च के दूसरे हफ्ते तक किसी भी हाल में केदारनाथ पैदल मार्ग को तैयार किया जाना है. रास्ता तैयार होने के बाद जहां केदारनाथ में जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएंगी, वहीं द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी फिर से शुरू किये जाएंगे. पैदल मार्ग पर जल्द से जल्द आवाजाही शुरू कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी ने मजदूरों की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 कर दी है. ऐसे में पैदल मार्ग को जल्द आवाजाही के लिए बनाया जा सकेगा.
UP News: मायावती बोलीं- जांच में दोषी साबित होते ही अतीक अहमद की पत्नी को BSP से निकाल देंगे
डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि पैदल मार्ग पर कुछ जगहों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर हैं, जिन्हें काटने का कार्य जारी है. ग्लेशियों को देखते हुए विभाग ने मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी है.