Kedarnath Yatra 2023: रुद्रप्रयाग पुलिस (Rudraprayag Police) इस बार नई-नई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर यात्रियों की मदद में जुटी हुई है. देश विदेश से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस का 'ऑपरेशन मुस्कान' (Operation Muskaan) संजीवनी साबित हो रहा है. ऑपरेशन मुस्कान बिछड़े यात्रियों या गुमशुदा सामानों को ढूंढने में मददगार बन रहा है. केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर तैनात पुलिस बल श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद कर रहा है.


रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन मुस्कान' 


बता दें कि 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए गए थे. अब तक 3 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. हर दिन बाबा केदार के दरबार में 15 से 20 हजार श्रद्धालु मत्था टेकने आ रहे हैं. ऑपरेशन मुस्कान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस हर दिन तीर्थयात्रियों की मदद में जुटी हुई है. रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक 104 श्रद्धालुओं की मुस्कान वापस लौटाने में सफल रही है. बिछड़े श्रद्धालुओं को पाकर परिजन काफी खुश हैं.


बिछड़े भक्तों के चेहरे पर लौटा रहा है मुस्कान


गुमशुदा 16 मोबाइल फोन भी बरामद कर वापस दिलाये गए हैं. 15 पर्स और अन्य जरुरी सामानों को भी ढूंढकर यात्रियों के सुपुर्द किया गया है. इस बार रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान गूगल वाइस ट्रांसलेटर के माध्यम से भी लोगों को मिलवाने में मददगार बन रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु परिजनों से बिछड़ रहे हैं. ऐसे में रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में हजारों हर दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की मदद के लिए मित्र पुलिस हरसंभव प्रयास में जुटी है. 


Uttarakhand News: ओंकारेश्वर मंदिर से कैलाश के लिए रवाना हुई मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली, जानिए कब खुलेंगे कपाट