Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं. इसको लेकर यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो चुका है. केदारनाथ में ग्लेशियरों को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है. केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक सात किमी पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है. जहां बर्फ को हटाने के लिए 25 मजदूर जुटे हुए हैं. बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा.


रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. पैदल मार्ग पर बहुत से कार्य किए जाने अभी बाकी हैं. इन सभी कार्यों को यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यात्रा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


पहले दिन से ही शुरू होगी टोकन व्यवस्था
इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिये घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिये इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है. टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराये जाएंगे. जब यात्रियों का नंबर आयेगा, तभी वह दर्शन कर पाएंगे.


UP Politics: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर दिया जवाब, जातीय जनगणना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज


बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं. चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.