Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम ने अटकाया रोड़ा, बार-बार हो रही है बर्फबारी
Kedarnath Yatra Ragistration: केदारनाथ यात्रा के लिए बहुत कम समय बचा है ऐसे में प्रशासन की ओर से तेजी से तैयारियां की जा रहीं हैं. केदारनाथ हाईवे और पैदल मार्ग पर डेंजर जोन चिन्हित कर लिए गए हैं.
![Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम ने अटकाया रोड़ा, बार-बार हो रही है बर्फबारी Kedarnath Yatra 2023 snowfall in Kedarnath dham became obstacle in preparations for yatra ann Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम ने अटकाया रोड़ा, बार-बार हो रही है बर्फबारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/37892295c64d32441b195062678130051678439912972275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kedarnath Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा शुरू होने में कम ही समय बचा हुआ है, लेकिन यात्रा तैयारियों को करने में मौसम बाधक बन रहा है. आए दिन दोपहर बाद धाम में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. जिसकी वजह से पैदल मार्ग सहित धाम से बर्फ हटाने में लगे मजदूरों को दिक्कतें हो रही हैं. पैदल मार्ग से बर्फ हटाते ही धाम में आवश्यक सामग्री पहुंचाई जानी है, लेकिन मौसम की वजह से यात्रा तैयारियों को करने में दिक्कतें हो रही हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. कपाट खुलने से पहले यात्रा तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. प्रथम चरण में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हुआ था. रास्ते से बर्फ हटाने के काम में 50 मजदूरों को प्रशासन की ओर से लगाया गया है. मजदूरों ने आधे रास्ते से बर्फ को हटा भी दिया है, लेकिन बर्फ हटाने के कार्य में केदारनाथ का मौसम भी बाधक बन रहा है. धाम समेत पैदल मार्ग में आए दिन दोपहर के बाद बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से बर्फ हटाने का काम धीमा पड़ रहा है.
ग्लेशियर काटकर बनाया जा रहा है रास्ता
केदारनाथ धाम के नीचे पैदल मार्ग पर तीन से चार स्थानों पर दस फीट से अधिक तक के ग्लेशियर बने हैं. इन ग्लेशियरों को काटकर भी पैदल रास्ता तैयार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद सबसे पहले बद्री-केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम केदारनाथ धाम पहुंचेगी और यात्रा सहित अन्य तैयारियों में जुट जाएगी. इसके अलावा यहां द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होना है.
पुलिस प्रशासन ने भी तेज की तैयारी
प्रशासन के साथ ही पुलिस का भी केदारनाथ यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान होता है. केदारनाथ धाम में यात्रियों को दर्शन कराना, यात्रियों को लाइन में लगाना, इसके अलावा पार्किंग और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के भरोसे होता है. ऐसे में पुलिस की ओर से भी केदारनाथ यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं. यात्रा सीजन के लिये पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की जा रही है. पुलिस ने केदारनाथ हाईवे व केदारनाथ पैदल मार्ग के डेंजर जोनों को चिन्हित करके प्रशासन को अवगत करा दिया है. केदारनाथ हाईवे पर रामपुर, फाटा, बांसबाड़ा, मुनकटिया और केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा, लिनचैली आदि स्थानों पर डेंजर जोन चिन्हित किये गये हैं.
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ बिशाखा भदाणे ने कहा कि पुलिस अपनी ओर से यात्रा की तैयारियां कर रही है. केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोनों का चिन्हीकरण करके प्रशासन और एनएच को अवगत करा दिया गया है. केदारनाथ यात्रा के दौरान यदि मौसम खराब होता है और किसी भी प्रकार की आपदा आती है तो ऐसे स्थान भी चिन्हित किये गये हैं, जहां यात्रियों को सुरक्षित रोका जा सके. यात्रा ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को कुशल व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने लगाया भेदभाव का आरोप, पूछा- 'ओबीसी आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गए'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)