Kedarnath Yatra 2023 Snowfall: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पहली बार धाम में मौसम की इस प्रकार की बेरुखी देखी जा रही है. अप्रैल (April) महीना समाप्त होने वाला है, लेकिन धाम में बर्फबारी (Snowfall) का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम को देखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान यात्रियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
मुख्य दरवाजे पर भी तैनात है पुलिस
मंदिर के मुख्य दरवाजे पर भी पुलिस के जवान ड्यूटी में तैनात हैं. वे यात्रियों को दर्शन करवा रहे हैं. मौसम को देखते हुए केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक संख्या में दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
हर रोज हो रही बर्फबारी
केदारनाथ धाम में पिछले 15 दिनों से बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है. धाम में दोपहर बाद हर रोज बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों व सुरक्षा कर्मियों की परेशानी भी बढ़ गई है. खराब मौसम के कारण यात्रियों को समय पर दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अब मंदिर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
यात्रियों को जल्द नीचे उतारने की कवायद
केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्रियों को अब अधिक से अधिक संख्या में दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि धाम पहुंचने वाले सभी यात्रियों को दर्शन हो सकें और मौसम को देखते हुए यात्री जल्द से जल्द धाम से नीचे उतर जाएं. यात्रियों की सुरक्षा में पुलिस के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होम गार्ड के साथ ही पीआरडी के जवान भी जुटे हुए हैं.
लगातार बिगड़ रहा मौसम
केदारनाथ धाम में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. हर दिन हो रही बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाने ने कहा कि यात्रियों को लाइन में लगाकर दर्शन करवाए जा रहे हैं. यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Badrinath Yatra 2023: श्रद्धालुओं की फिर बढ़ी मुसीबत, चाडा में मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे के दोनों तरफ लगा लंबा जाम