Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ पैदल मार्ग में आए ग्लेशियर को हटाकर रास्ता तैयार, पांच हजार तीर्थयात्री सोनप्रयाग से रवाना
Kedarnath Dham: डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का काम किया और यात्रा मार्ग को पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सुचारू कर दिया है.
Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव और कुबेर गदेरे में आये ग्लेशियर को हटाकर रास्ता तैयार कर लिया गया है. डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत करते हुए रास्ता तैयार किया है. इन जगहों पर सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन हो रहा है. खासतौर पर यहां तैनात जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित तौर पर यात्रा करवा रहे हैं. आज पांच हजार तीर्थयात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए रवाना हुए, जबकि पैदल मार्ग पर अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही बंद है.
बता दें कि केदारनाथ धाम सहित 18 किमी पैदल मार्ग पर बर्फबारी के कारण काफी दिक्कतें हो रही है, जिस कारण यात्रा पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. जहां प्रशासन की ओर से बुधवार को यात्रा को पूरी तरह से बंद रखा गया, वहीं देर शाम को भैरव व कुबेर ग्लेशियर टूटने के चलते रास्ता बंद हो गया. किसी तरह गुरुवार सुबह को रास्ता खोला गया, मगर दोपहर बाद भैरव गदेरे में फिर से ग्लेशियर टूटने के चलते रास्ता बंद हो गया. ऐसे में एसडीआरएफ, पुलिस, वाईएमएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक रास्ता तैयार किया. इन दोनों जगहों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए हैं, जहां से गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है.
घोड़े खच्चरों के लिए यात्रा मार्ग अभी खुल नहीं पाया है
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के भैरव गदेरे पर ग्लेशियर टूटने के कारण मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गया था. डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया और केदारनाथ यात्रा मार्ग को पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सुचारू कर दिया है. घोड़े खच्चरों के लिए यात्रा मार्ग अभी खुल नहीं पाया है. श्रमिकों की ओर से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी हो सके. उन्होंने बताया कि भैरव ग्लेशियर और कुबेर ग्लेशियर पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान तैनात होकर यात्रियों को ग्लेशियर से पार कराने मे मदद कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे श्रमिकों और सुरक्षा में तैनात एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस जवानों एवं यात्रा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक विषम कठिन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि दोनों ग्लेशियर प्वाइंट पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने दें और लाइन में यात्रियों से ग्लेशियर पार करायें.