Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा में खराब मौसम से बढ़ी परेशानी, रजिस्ट्रेशन चेकिंग के लिए सोनप्रयाग में लगी लंबी लाइन
Kedarnath Snowfall : केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर यात्रा करनी होगी. मौसम खराब रहता है और यात्री लेट पहुंचते हैं तो रूकना पड़ सकता है.
Kedarnath Yatra News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के समय मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग (Sonprayag) में यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है. यहां पर जाम की स्थिति भी बन रही है. सोनप्रयाग में ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन (Registration) चेक किये जा रहे हैं. मौसम साफ रहने पर सुबह दस बजे तक यहां से अधिक से अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है. इस कारण बताया जा रहा है कि जो भी यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, वह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचें और अपना रजिस्ट्रेशन चेक कराकर आगे की यात्रा करें.
हर दिन हो रही बर्फबारी
जानकारी के अुनसार, पिछले 15 दिनों में कोई भी दिन ऐसा नहीं गया है, जिस दिन केदारनाथ धाम में बर्फबारी न हुई हो. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से भी एडवाइजरी जारी की जा रही है. यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा के साथ यात्रा करने की अपील की जा रही है.
65 हजार से ज्यादा ने किये दर्शन
बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. अब तक मात्र पांच दिन में 65 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. सुबह के समय केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में जाम की स्थिति बन जा रही है. सटल सेवा और रजिस्ट्रेशन चेक कराने के लिये यहां यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों के रजिस्ट्रेशन सोनप्रयाग में ही चेक किये जा रहे हैं. जबकि सोनप्रयाग से ही यात्रियों को सटल सेवा के जरिये गौरीकुंड के लिये भेजा जा रहा है.
12 बजे बंद हो रहा गौरीकुंड बैरियर
पुलिस के अनुसार, मौसम सही रहने पर ही यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे भेजा जा रहा है. मौसम अत्यधिक खराब होने पर यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया जा रहा है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं. गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है.
10 बजे के बाद इजाजत नहीं
केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी. यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे के बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिये एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है.
क्या कहा एसपी ने जानें
एसपी डा बिशाखा भदाणे ने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है. सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद ही यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है. सुबह चार बजे से गौरीकुंड बैरियर यात्रियों के लिये केदारनाथ धाम जाने के लिये खोला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Chardham Yatra: अव्यवस्था और खराब मौसम चारधाम यात्रियों के लिए बना संकट, अब तक इतने लोगों की मौत