Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. यात्रियों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसी के साथ केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने तीर्थयात्रियों को संदेश दिया और बताया कि यात्रा में किसी परेशानी के दौरान कैसे पुलिस से इससे अवगत कराएं. 


पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को संदेश देते हुए बताया कि  ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक की दूरी तकरीबन 140-150 किलोमीटर के आसपास है. रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक की दूरी करीब 70 किलोमीटर है. आने वाले श्रद्धालुओ के लिए सीतापुर और सोनप्रयाग में भुगतान के आधार पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर अथवा पैदल माध्यम से संचालित होती है.


हेली सेवाओं को लेकर दी ये जानकारी 
पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि हेली सेवाओं के लिये इस बार की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्रारम्भ हो रही है. हेली बुकिंग ऑनलाइन होती है. हेली से यात्रा करने की दशा में अभी से हेली सेवा की बुकिंग की जा सकती है. हेली सर्विस जनपद के गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी के करीब 9 हैलीपैडों से संचालित होगी. किसी भी प्रकार के वाहनों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. 


डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक जाने के लिये शटल सेवा का प्रयोग करना होगा. इस सेवा के लिये स्थानीय स्तर पर वाहन लगे होंगे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में मौसम चुनौतीपूर्ण रहता है, यहां पर काफी ठण्ड और मौसम खराब रहने की सम्भावना बनी रहती है. ऐसे में यहां पर आने के लिये अपने साथ गर्म कपड़े, बदलते मौसम के दृष्टिगत बरसाती, छाते इत्यादि होने आवश्यक है. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का ब्यौरा अपने पंजीकरण के साथ अवश्य दें. यहां की भौगोलिक स्थितियों के अनुसार अपना मेडिकल चेकअप, जरूरी दवाईयां लेकर चलें.


आपत स्थिति में पुलिस से ऐसे करें संपर्क 
पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने आगे कहा कि कभी-कभी मौसम खराब होने से हैली सेवायें बाधित हो जाती हैं, ऐसे में अन्य माध्यमों से भी यात्रा हेतु तैयार रहना होता है. पुलिस प्रशासन इस बार की यात्रा के लिए पहले से ही तैयार है. रुद्रप्रयाग पुलिस के 5 पुलिस थाने, 9 पुलिस चौकियां, 3 अस्थायी पुलिस चौकियां यात्रा मार्ग पर संचालित होंगी. यात्रियों की मदद के लिये पर्यटन पुलिस की भी तैनाती की गयी है. किसी भी आपात स्थिति और आपदा की स्थिति में रेस्क्यू टीमें, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर सर्विस, आपदा प्रबन्धन की टीमें भी तैयार रहेंगी. 


इसके अलावा अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर बिछड़ने पर उनकी ढूंढ खोज और मिलाने हेतु पुलिस टीमें तैनात रहेंगी. सभी पुलिस चौकियां एक दूसरे से वायरलेस सेट के माध्यम से जुड़ी रहेंगी. किसी भी प्रकार की समस्या के लिए डायल 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग के नम्बर 7579257572 पर कॉल कर सकते हैं. बीते वर्ष के यात्राकाल में हेली सेवाओं और होटल बुकिंग के नाम पर ठगी के प्रकरण प्रकाश में आये थे, ऐसे में सभी को अवगत कराया जाता है कि वे उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की ठगी से सावधान रहें और ठगी हो जाने के सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में सम्पर्क करें, या साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें.


यह भी पढ़ें:-


Watch: स्टेज पर बैठी दुल्हन जयमाल के बाद बनी 'रिवॉल्वर रानी', कई राउंड फायरिंग से सहम गया दूल्हा!