Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा में ब्लैक टिकटिंग को लेकर यूकाडा सख्त, ये बड़े कदम उठाने की तैयारी
Kedarnath Yatra 2023: यूकाडा के मुातबिक काफी रिसर्च के बाद आईआरसीटीसी को हेली सेवा की टिकट की जिम्मेदारी दी थी, ताकि हेली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग न हो, लेकिन इस पर रोक नहीं लग पाई है.
Kedarnath Yatra 2023 Heli Service: केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा (Kedarnath Heli Service) में ब्लैक टिकटिंग का धंधा नहीं रुक पा रहा है, जबकि इस बार नागरिक उड्डयन विभाग ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) की जिम्मेदारी रेलवे आईआरसीटीसी (IRCTC) को दी थी, ताकि केदारनाथ धाम हेली सेवा के लिए ब्लैक में टिकटों पर लगाम लगाई जा सके. बावजूद इसके भी नागरिक उड्डयन विभाग को यह जानकारी मिली है कि कुछ लोग द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी बल्क में हेली सेवा की टिकट बुक किए जा रहे हैं. जिससे टिकटों के ब्लैक होने का खतरा बन रहा है.
केदारनाथ हेली सेवा में टिकटों के ब्लैक में बिकने की खबर मिलने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने यह तय किया है कि जिस भी प्रदेश में एक ही जगह से बल्क में टिकट बुक के जा रहे हैं, उनका पता आईपी एड्रेस के जरिए निकाला जाएगा, यानी उनको ट्रेस किया जाएगा और फिर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यूकाडा ने अब इन पर मुकदमें की तैयारी कर ली है.
हेली सेवा में ब्लैक टिकटिंग का खतरा
यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि काफी रिसर्च के बाद आईआरसीटीसी को हेली सेवा की टिकट की जिम्मेदारी दी थी, ताकि हेली सेवाओं के लिए टिकट ब्लैक न हो. लेकिन यह पूरी तरह से नहीं रुक पा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको पूर्ण रूप से रोकने के लिए अब यूकाडा ठोस कदम उठाने जा रहा है, सीईओ ने कहा कि जिस भी प्रदेश से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बल्क में कई टिकटों की बुकिंग हो रही है, उनकी छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही ऐसी कई फर्जी वेबसाइट को बंद भी कराया गया है.
सी रविशंकर ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि फिर भी ये धंधा नहीं रुक पा रहा है, उन्होंने कहा कि जल्द ही यूकाडा ऐसे तमाम लोगों की छानबीन करनी शुरू कर देगा. इसके साथ ही ब्लैक टिकटिंग को रोकने के लिए बड़े कदम उठाएगा.