Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में नहीं रुक रहा बर्फबारी का सिलसिला, यात्रा की व्यवस्थाएं करने में परेशानी, यात्रियों से की गई ये अपील
Chardham Yatra 2023: केदारनाथ में इस बार अत्यधिक बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से धाम में की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. यात्रियों के लिए रुकने, खाने की व्यवस्थाओं में परेशानी हो रही है.
Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बर्फबारी (Snowfall) होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह के समय धाम में मौसम साफ रह रहा है तो शाम होते ही बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं. केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाएं करने में जुटे अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी और 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ कपाट खुल जाएंगे. ऐसे में यदि ऐसे ही हालात रहे तो यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
केदारनाथ धाम में इस बार अत्यधिक बर्फबारी हो रही है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अप्रैल अंतिम सप्ताह में भी धाम में बर्फबारी होगी, लेकिन बर्फबारी इतनी हो रही है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बर्फबारी के कारण धाम में की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. बर्फबारी के कारण यात्रियों के लिए रुकने और खाने की व्यवस्थाएं करने में भारी परेशानियां हो रही हैं.
बर्फबारी की वजह से व्यवस्थाएं करने में परेशानी
गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्थानीय लोग टेंट तो लगा रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण यह टेंट भी ध्वस्त हो रहे हैं. प्रशासन के मजदूर पैदल मार्ग सहित धाम से कई बार की बर्फ को साफ कर चुके हैं, लेकिन बार-बार बर्फबारी होने से बर्फ दोबारा जम रही है. इतना ही नहीं पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह हिमखंड टूट रहे हैं, जिससे परेशानी अधिक बढ़ रही हैं.
पुलिस अधीक्षक डाॅ बिशाखा भदाणे ने कहा कि जो भी यात्री केदारनाथ की यात्रा पर आ रहे हैं, वो मौसम के बारे में पहले से जान ले और मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें. साथ ही मौसम के अनुसार अपने साथ गर्म कपड़े लेकर यात्रा करें. आपको बता दें उत्तराखंड में 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे जबकि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: 'सारा हिंदुस्तान जानता है हत्या कैसे हुई', अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सपा सांसद बर्क का पलटवार