Kedarnath News: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन के मजदूरों की टीम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुए केदारनाथ पहुंच चुकी है. अब मजदूरों की टीम केदारनाथ के आस-पास पैदल मार्ग से बर्फ हटा रही है. हालांकि केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक भी ली. विश्व प्रसिद्द केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने हैं.


कपाट खुलने से पहले केदारनाथ धाम में यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं. प्रशासन के मजदूरों ने एक महीने के भीतर सात किलोमीटर पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी है. मजदूरों ने दस फीट से अधिक बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया है. प्रशासन के पचास मजदूरों की टीम पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुए केदारनाथ पहुंच चुकी है. केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. 


7 किमी रास्ते से मजदूरों ने हटाई बर्फ
मजदूर बर्फ को काटकर रास्ता तैयार करने में जुटे हुए हैं. धाम में बर्फबारी से भारी नुकसान भी पहुंचा है. यहां कई आवासीय भवन और पैदल मार्ग भी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. फिलहाल एक-दो दिन के भीतर धाम तक पूरी तरह पैदल मार्ग खुल जायेगा. जिसके बाद आवश्यक सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जायेगी. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा मार्ग के साथ ही धाम में बेहतर सफाई को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सुलभ इंटरनेशनल, नगर पालिका, नगर पंचायतों, जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


डीएम ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में स्वच्छता और साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. यात्रा मार्ग और धाम में तैनात किए जाने वाले सभी पर्यावरण मित्रों के अनिवार्य रूप से परिचय-पत्र तैयार किए जाएं और सभी पर्यावरण मित्रों को वर्दी भी उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए उन्होंने रोस्टर के आधार कार्मिकों की तैनाती करने को कहा, ताकि यात्रा मार्ग में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे.


डीएम ने सुलभ इंटरनेशलन के इंचार्ज से कहा कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में तैयार किए जाने वाले शौचालयों का निर्माण तेजी से किया जाए. साथ ही यात्रा मार्ग से घोड़े-खच्चरों की लीद और कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने जिला पंचायत को सिरोहबगड़ से सोनप्रयाग तक बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती करने को कहा. नगर पालिका को महिला शौचालयों में दरवाजे लगाने को कहा. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का दावा- '50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', राहुल गांधी का किया समर्थन