Kedarnath Yatra 2023: पिछले साल की केदारनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. एक माह से कम समय में साढ़े चार लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. आंकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्ष की यात्रा के पहले महीने का रिकॉर्ड ध्वस्त होगा. एक माह की यात्रा में बाबा केदार का दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या पांच लाख से भी ज्यादा हो जाएगी. पिछले वर्ष की यात्रा सीजन में पहले माह लगभग पांच लाख के यात्री केदारनाथ पहुंचे थे.


पिछले साल की केदारनाथ यात्रा का टूटेगा रिकॉर्ड


मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है. रोजाना 17 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं. खराब मौसम का भी यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है. भक्त बर्फबारी के बीच भारी संख्या में पहुंचते रहे. भक्तों ने मौसम और तमाम कठिनाइयों को पार कर भी बाबा केदार के दर्शन किये. यही कारण है कि केदारनाथ धाम की यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. अभी यात्रा को एक माह भी पूरा नहीं हुआ है और पांच माह से अधिक का समय बचा हुआ है.


जानिए अब तक कितने भक्त पहुंचे केदारनाथ धाम


ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार की यात्रा पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पिछले वर्ष की यात्रा सीजन के एक माह में 5 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे. इस साल अभी एक महीने का समय भी पूरा नहीं हुआ है और केदारनाथ धाम पहुंचनेवाले भक्तों की संख्या साढ़े चार लाख पार हो गई है. उम्मीद है कि एक माह के पूरा होने पर केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी. 


Uttarakhand News: विधि-विधान से खुले द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह