Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा (Keadarnath Dham) को रोक दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग (Sonprayag) और गौरीकुंड (Gaurikund) में ही रोक दिया है. राज्य में लगातार बारिश हो रही है. खराब मौसम का असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है. जिसकी वजह से यात्रा प्रभावित हुई है. बारिश की वजह से चार राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्गों पर मलबा आ गया है और रास्ते बंद हो गए हैं. मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं.
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, कई जगह भूस्खलन और भूधंसाव की वजह से मार्ग बंद हो गए हैं. ऐसे में लोगों को आवाजाही में काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इनमें रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तराकाशी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार समेत जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया है.
आपदा प्रबंधन टीम को तैनात किया गया
प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. भूस्खलन और पहाड़ों के दरकते से बंद हुए रास्तों को खोलने का काम किया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं और उन्हें समन्वय बनाकर काम करने को कहा है. सीएम ने कहा, हमारी सभी संस्थाएं आपदा से निपटने के लिए दिन रात काम में लगी हुई है. इनमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पीडब्ल्यूडी को लोगों को लगाया गया है. सेना को भी तैनात किया गया है.
श्रद्धालुओं से सीएम धामी ने की अपील
सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी मौसम को देखकर ही यात्रा करने की अपील जारी की है. उन्होंने कहा कि चारधाम आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वो मौसम के अलर्ट को देखकर ही यात्रा करें. यात्रा से पहले मौसम का संज्ञान लें और पूरी जानकारी के बाद ही मौसम ठीक होने पर यात्रा करें.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 18 जुलाई को ताकत दिखाएगा NDA, हाईकमान से गठबंधन पर लगी मुहर