Rudraprayag: बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में अकसर भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे मौसम में पहाड़ों पर जान हमेशा जोखिम में रहती है,  लेकिन इसके बावजूद विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा अनवरत जारी है. श्रद्धालु तमाम बाधाओं को पार करते हुए भारी संख्या में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन अभी भी यह संख्या उम्मीद से अधिक है. बाबा केदार के भक्त पूरे उत्साह के साथ यात्रा कर रहे हैं और उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अत्यधिक बारिश होने पर कुछ समय के लिए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है.


अब तक 8 लाख से अधिक भक्त कर चुके हैं बाबा के दर्शन


12 ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी बाबा केदार की यात्रा मानसून सीजन में भी अच्छी चल रही है. अभी तक रिकार्ड 8 लाख 70 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और रास्ते खराब होने के बाद भी भक्त बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. भक्तों में बाबा केदार के दर्शन करने को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है. इन दिनों पूरी केदारनगरी धुंध की चपेट में है, जिस कारण धाम में ठंड भी कम पड़ रही है. पिछले महीने की तुलना में इन दिनों धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है. पिछले महीने जहां प्रतिदिन आठ से दस हजार यात्री पहुंच रहे थे, लेकिन इन दिनों 2 से 3 हजार यात्री ही प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. केदारनाथ पहुंच रहे भक्तों का कहना है कि उन्हें रास्ते में कहीं कोई दिक्कत नहीं हो रही है और वे आसानी से धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Sadhana Gupta Death: पंचतत्व में विलीन हुईं साधना गुप्ता, मुलायाम परिवार ने नम आखों से दी विदाई


Ayodhya Blast: अयोध्या में एक के बाद एक धमाके से इलाके में दहशत, JCB मशीन से खुदाई कर खोज रहे विस्फोटक