Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ यात्रा में श्रद्दालुओं की संख्या ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 11 दिनों में इतने लोगों ने किए बाबा के दर्शन
Kedarnath Dham Yatra: इस बार केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महज 11 दिनों में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए है.
Kedarnath Dham Yatra 2022 Breaks the Record: केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है. महज 11 दिनों में ही केदारनाथ में दो लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं, जबकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. छः मई को भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोले गऐ थे. इसके बाद से लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. जहां पहले दिन ही 23 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन कर रिकार्ड बनाया तो वहीं 11 दिन में ही 2 लाख 2 हजार 738 यात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. ये आंकड़ा भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
केदारनाथ यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक धाम में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. महज 11 दिनों में ही इतनी संख्या में यात्रियों ने कभी भी इससे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं किए थे. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ रही है. जिसे देखते हुए यात्रा मार्ग व धाम में व्यवस्थाओं में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचालयों की संख्या बढ़ाई गई है. पैदल मार्ग के रामबाड़ा में नए पुल का निर्माण कार्य भी गतिमान है.
यात्रियों को देखते हुए बढ़ाई जा रही है सुविधा
डीएम ने कहा कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलने वाले घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की जिन तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है तो वो परीक्षण के बाद ही अपनी दवाईयां और गरम कपड़े लेकर केदारनाथ के दर्शनार्थ यहां पहुंचे. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि दो साल कोरोना महामारी के कारण इस साल भारी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. ये शुभ संकेत भी हैं, लेकिन प्रशासन के लिए भी चुनौती है. मौसम विभाग ने यहां अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, ऋषिकेश में ही रोका जाएगा