Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम में भारी बारिश और येलो अलर्ट होने के बावजूद बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग के सभी ट्रैक पर एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. इसके साथ ही राजमार्ग पर ऐसी जगह जहां पर भूस्खलन का खतरा होता है वहां पहले से ही मलबा हटाने की मशीनें लगा दी गई हैं. बारिश की वजह से अगर श्रद्धालुओं को कहीं रुकना पड़ता है तो उनके रुकने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया गया है.
येलो अलर्ट के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में अक्सर पहाड़ों पर भूस्खलन जैसी घटनाए बढ़ जाती हैं. बावजूद इसके श्रद्धालु केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिसके देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी ट्रैक पर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. राजमार्ग पर जहां भूस्खलन की संभावना है वहां मशीनें लगाई गई हैं और इसके साथ ही ट्रैक और राजमार्ग पर ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर लोगों को रोका जा सकता है.
उत्तराखंड में इस बार चारधाम की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से ये यात्रा पूरी तरह नहीं खोली गई थी. लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: रामपुर की चुनावी सभा में छलका आजम खान का दर्द, कहा- इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा...