Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ पैदल मार्ग पर चारों तरफ फैली गंदगी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पर्यटन मंत्री से की शिकायत
केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्गों पर भारी गंदगी के चलते यात्रियों में काफी नाराजगी दिख रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने इन अव्यस्थाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महराज से शिकायत की है.
Kedarnayth Yatra Challenges: केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ पैदल मार्ग में भारी गंदगी फैली हुई है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को केदारनाथ पैदल मार्ग में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग में चारों ओर गंदगी फैली होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वे यात्रा मार्ग में सुलभ इंटरनेशनल की व्यवस्थाओं से खासी नाराज हैं. जब उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग का भ्रमण किया तो जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी, जबकि मृत घोड़े-खच्चरों को मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो घोड़े-खच्चर यात्रा के दौरान मर रहे हैं, उनका दाह संस्कार होना चाहिए, जबकि यात्रा मार्ग में गंदगी का जल्द समाधान किया जाए.
साफ-सफाई को लेकर खड़े हुए सवाल
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि घोड़े-खच्चरों की लीद के कारण तीर्थयात्री पैदल नहीं चल पा रहे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर बुग्यालों में फेंके गये हैं, जिस कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा से पहले पैदल मार्ग की सफाई का जिम्मा जिला पंचायत के पास था, मगर आपदा के बाद सुलभ इंटरनेशनल को जिम्मेदारी सौंपी गई और आज तक सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर केदारनाथ यात्रा का संचालन होना चाहिए, जिससे तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं.
Gorakhpur: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर फिर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कही ये बात
पर्यटन मंत्री ने कही ये बात
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये गये हैं. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सुलभ इंटरनेशनल के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हर समय फोन ऑन रखने को कहा गया है और जनप्रतिनिधियों व जनता के फोन रिसीव करने को कहा गया है. यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि व जनता के फोन नहीं उठाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'