Uttarakhand News: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने के कारण कुछ तीर्थ यात्री मलबे की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों का रेस्क्यू किया गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. 


उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने बताया कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों के आवागमन के समय दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार (9 सितंबर) सायं के समय राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण कुछ तीर्थ यात्री दब गए और बड़ा हादसा हो गया और एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई. 


तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया


घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया. इसके साथ ही एक शव भी बरामद किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 


रेक्क्यू ऑपरेशन जारी


उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है. मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं और सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य को जारी रखे हुए हैं.


पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत


उत्तराखंड में इन दिनों बारिश की वजह से स्थिति खराब हो गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सोनप्रयाग-गौरीकुंड का है, जहां पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है. 


ये भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की फिर उठी मांग, संजीव बालियान बोले- 'UP का बंटवारा जरूरी'