Kedarnath Yatra के पड़ावों में चरमराने लगीं व्यवस्थाएं, इस वजह से रुकने को तैयार नहीं यात्री, टेंशन में व्यापारी
विद्युत सप्लाई न होने से होटल कारोबारियों के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है तो वहीं यात्री कमरा लेने से कतरा रहे हैं. विद्युत सप्लाई ठप होने से नेटवर्क की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है.
उत्तराखंड Uttarakhand) रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाएं भी चरमराने लगी हैं. तीन दिनों से केदारनाथ यात्रा पड़ाव के फाटा, शेरसी और मैखण्डा में विद्युत और संचार व्यवस्था नहीं होने से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय व्यापारी खासे परेशान हैं. दो साल तक कोरोना महामारी के कारण यात्रा ठप होने के बाद इस बार स्थानीय व्यापारियों को खासी उम्मीदें जगी हैं, मगर संचार और बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने से व्यापारियों में विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है.
न बिजली न मोबाइल नेटवर्क
केदारनाथ यात्रा की शुरूआत में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुलने लगी है. जहां तीन दिनों से केदार यात्रा के फाटा, मैखण्डा और शेरसी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई न होने से होटल कारोबारियों के व्यवसाय पर इसका असर पड़ रहा है तो वहीं यात्री कमरा लेने से कतरा रहे हैं. जिसका पूरा प्रभाव व्यसायियों के रोजगार पर पड़ रहा है. विद्युत सप्लाई ठप होने से नेटवर्क की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. एक ओर यात्रा पड़ाव में बिजली नहीं है तो दूसरी ओर मोबाइल में नेटवर्क गायब होने से तीर्थयात्री परेशान हैं.
Champwat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे चंपावत से नामांकन, 31 मई को होना है मतदान
तीर्थयात्री रूकने को तैयार नहीं
व्यापार संघ सचिव जसपाल राणा और व्यापारी टीकाराम सेमवाल ने कहा कि कई बार प्रशासन और विद्युत विभाग को समस्या से अवगत कराया गया मगर विभागीय अधिकारियों की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फाटा क्षेत्र में बिजली और संचार सुविधा न होने से तीर्थयात्री रूकने को तैयार नहीं हैं, जिस कारण स्थानीय व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है. उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है.