Kedarnath Yatra 2022: मौसम ठीक होने के बाद तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस, केदारनाथ यात्रा को लेकर आई ये खबर
Kedarnath News: उत्तराखंड में मौसम ठीक होने के बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरु कर दी गई है. तेज बारिश के चलते यात्रा को जिला प्रशासन ने रोक दिया था.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2022) शुरू कर दी गई है. बुधवार सुबह छः सोनप्रयाग और गौरीकुंड के अलावा विभिन्न पड़ावों में फंसे तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेजा गया. ऐसे में तीर्थयात्रियों ने भी राहत की सांस ली. हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. बता दें कि दो दिनों तक मौसम खराब होने और तेज बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को जिला प्रशासन ने रोक दिया था.
आज भेजे गये 15 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री
बुधवार सुबह मौसम के खुलने के बाद सोनप्रयाग से 7 हजार 220 और गौरीकुंड से 7 हजार 800 तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेजा गया. इसके अलावा फाटा, सीतापुर, गुप्तकाशी से भी तीर्थयात्री धाम के लिए रवाना हुए. चटक धूप खिलने से तीर्थयात्रियों में खुशी देखी जा रही है और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. दो दिनों तक जोरदार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर देखने को मिला है.
34 तीर्थयात्रियों की हो चुकी है मौत
जहां हर दिन पहले 15 से 16 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे, वहीं 23 मई को 14 हजार और 24 मई को 8 हजार के करीब तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे. अब तक भगवान केदारनाथ के दरबार में 3 लाख 21 हजार तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बीस दिनों की केदारनाथ यात्रा में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह