उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पड़ाव में व्यापारियों की ओर से श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान बेचा जा रहा है. इस वजह से तीर्थयात्री बीमार हो रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसके साथ ही व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. तीर्थयात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की टीम ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया और बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया. इस दौरान 34 खाद्य नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजे गये.
गौरीकुंड से केदारनाथ तक निरीक्षण
बता दें कि केदारनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और इसका फायदा यात्रा मार्ग पर व्यापारी उठा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे व्यापारी मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं, जबकि श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान भी बेच रहे हैं. यात्रा मार्गो पर व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और जो मन में आया, वह दाम वसूल रहे हैं. व्यापारियों की मानमानी और बासी व एस्पायरी सामान बेचने की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया.
UP IAS Transferred: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों के हुए तबादले
अधिकारी ने क्या बताया
जिला अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल ने बताया कि, गौरीकुंड, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी-बड़ी लिनचोली के साथ ही केदारनाथ तक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. साथ ही ढाबों, रेस्टोरेन्टों और फड़ लगाने वालों के रेट लिस्ट संबंधी जांच की गई. इसके अलावा बासी और देर का बना खाद्य पदार्थ पाये जाने पर मौके पर नष्ट किया गया.
सख्त हिदायत दी गई
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि, यात्रा मार्ग पर तेल, पकी दाल, साबूत दाल, ग्रेवी, आटा, बिस्किट, चायपत्ती, घी, दूध, दही के 34 खाद्य नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि वे एक्सपायरी सामान ना बेचें. साथ ही शुद्ध एवं ताजा भोजन श्रद्धालुओं को परोसें. इसके साथ ही तय रेट के तहत सामान को बेचें, जिससे तीर्थयात्री देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं.
Kanpur Crime News: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने की मां की हत्या, आखिरी सांस तक करता रहा चाकू से वार