UP News: अमरोहा पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेतृत्व वाली सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि केरल में पुलिस प्रशासन को आजादी से काम करने नहीं दिया जाता. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पूछे गए सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. केरल के राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर की अवाम भी चाहती थी कि अनुच्छेद 370 हटे. 90 के दशक में कश्मीरियों को भड़काने वाले आज छिपने को मजबूर हो गए हैं.


यूपी पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


केरल में यूनियनों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भी कुछ नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि केरल की पुलिस का काम करने की कार्यशैली ठीक है. लेकिन मजबूरी में होम मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर की बात मानना पड़ता है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान निजी कार्यक्रम में शामिल होने नोगावा पहुंचे थे. सबरीमाला मंदिर में मासूम बच्ची की मौत पर उन्होंने शोक जताया. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मंदिर में इन दिनों भीड़ बढ़ जाती है.


कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान से जताई सहमति


सबरीमाला मंदिर में अव्यवस्था का सवाल नेताओं को उठाना चाहिए. आरिफ मोहम्मद खान ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान को सही करार दिया. बता दें कि शशि थरूर ने केरल के राज्यपाल की कार पर हमले को लेकर एलडीएफ की आलोचना की थी. केरल के राज्यपाल ने कहा कि शशि थरूर बिल्कुल ठीक बोले रहे हैं.


उन्होंने पुलिस को क्लीनचिट देते हुए कहा कि सरकार के दबाव में काम करना मजबूरी होती है. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद की कार पर कथित हमला किया था. कश्मीर पर पूछे गए सवाल के जवाब का भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मेरा बयान यूट्यूब पर अपलोड है. उन्होंने कहा कि हमने 15 साल पहले बता दिया था कि कश्मीर पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. कश्मीरी अवाम के मन में भ्रांति पैदा की जाती थी. 


UP Politics: शिवपाल यादव ने MP के नए सीएम मोहन यादव को दी बधाई, कहा- 'वो मध्य प्रदेश और हम...'