Kerala Governor Security Breach News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एक प्राइवेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह नोएडा सेक्टर-77 पहुंचे केरल के राज्यपाल के फ्लीट में एक अज्ञात कार घुस गई. फ्लीट में लगी सुरक्षा कर्मी की गाड़ी में इस कार ने टक्कर मारी, काले रंग की स्कॉर्पियो कार राज्यपाल के फ्लीट में घुस गई.


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान निजी प्रोग्राम में सेक्टर 77 में गए थे जब वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे तब यह घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे की हालत में थे और पुलिस ने कार भी बरामद की है. यह घटना नोएडा  सेक्टर-113 थाना क्षेत्र की है.


इस मामले पर एडीसीपी नोएडा शक्ति वशिष्ठ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रात के करीब 10.45 बजे जब माननीय केरला गर्वनर अपनी फ्लीट के साथ नोएडा से दिल्ली की तरफ रवाना हो रहे थे, तब सेक्टर 77 में एक काले रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियों ने पुलिस की फ्लीट में जा घुसी. इस कार ने एक पुलिस की ट्रैफिक की गाड़ी चल रही थी उसमें टक्कर मार दी. इसके बाद तुरंत ही दो अभियुक्तों को जिनका नाम गौरव सोलंकी और मोनू कुमार को हिरासत में ले लिया गया. यह दोनों मूल रुप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.


इस घटना के बाद राज्यपाल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि इस तरह की राज्यपाल के काफिले में किसी अज्ञात वाहन के घुसने से नोएडा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने यूसीसी पर भी बयान दिया था.


UP Politics: 'इंडियन मुजाहिद्दीन के गठबंधन को भी जानते हैं', कांग्रेस का जिक्र कर बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों कही ये बात