Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में बुधवार को एक मंदिर स्थापना के मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन वह एक ही है. केरल के राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन तत्व सिर्फ एक है.


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि कोई शिव को मानता है, कोई वैष्णव है तो वह विष्णु को मानता है. सब जगह नाम अलग-अलग है, लेकिन तत्व सिर्फ एक ही है. प्रार्थना हम किसी की करें वह सिर्फ एक के पास ही पहुंचता है. यह भारत की आध्यात्मिक चेतना की परिकल्पना है. उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए जिससे लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जान सकें और उन पर अमल कर सकें.


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया संबोधित
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार (11 दिसंबर 2024) को हरदोई के शाहाबाद इलाके में मंदिर की स्थापना के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा मेरी वजह से कई मर्तबा यह प्रोग्राम कैंसिल हुआ. बहुत दिनों से यह मंदिर का कार्यक्रम पेंडिंग था. अब यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है, यह खुशी की बात है. इस मंदिर में गांव के लोग दर्शन-पूजन करने आएंगे.


आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विनोबा सेवा आश्रम में गीता जयंती समारोह के अवसर पर आरिफ मोहम्मद खान ने गीता के 18 अध्यायों के प्रतीक स्वरूप 18 व्यक्तियों को "विनोबा सेवाश्री सम्मान" से सम्मानित किया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म निंदा की. केरल राज्यपाल ने कहा कि, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म की इंतेहा हो गई. किसी को खुदा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिये, इस जुल्म का अंत एक दिन अवश्य होगा.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल के बीच 8 दिनों में निपटे 2756 केस, लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग बनी लोगों की ढाल