Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में धर्मांतरण (Religious Conversion) का मामला सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों केरल के रहने वाले हैं और यूपी मिशन से जुड़े हुए हैं. ये गरीब लोगों को जमीन, मकान का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते थे. पिछले कुछ समय से ये गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी में अपना मिशन चला रहे थे. यूपी मिशन के तहत ये हिंदू से क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए पैसे दिया करते थे. इस मिशन में कई और भी लोग जुटे हैं पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है. 


खबर के मुताबिक गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की चमन कालोनी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां पर छोटे-छोटे बच्चों का ब्रेन वॉश करने का किया जाता था. इस बात की भनक जैसे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने हंगामा कर दिया. बजरंग दल का आरोप है कि यहां बच्चों को लालच देकर हिन्दू से ईसाई बनाने का काम चल रहा था. 


बच्चों का भी किया जा रहा था ब्रेन वॉश


दरअसल, ग्राम कनावनी के चमन कालोनी में 3 महीने से पाठशाला के नाम पर छोटे छोटे बच्चों के ब्रेन वाश करने का काम किया जा रहा था. इन बच्चों को हिन्दू त्योहारों को मनाने के लिए मना किया जाता था, केवल यीशु मसीह की बातें अपने मां-बाप को बताने के लिए कहा जाता था, ये बच्चों को गिलास, बिस्कुट जैसी चीज़े देकर लालच देते और धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते थे.


इस पूरे मामले की भनक बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोगों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद बजरंग दल और वीएचपी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें 2 लाख रुपये का लालच देकर धर्मांतरण की शिकायत की गई है. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी से मिलीं जया प्रदा, अब इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज