केरल: CM पिनराई विजयन को फोन कर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मानसिक तौर पर अस्थिर बताया जा रहा
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में शख्स मानसिक तौर पर अस्थिर बताया जा रहा है.
तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को फोन पर कथित रूप से धमकी देने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आरोपी, कोट्टायम के निवासी अनिल को वैकोम के उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाली एक टीम ने एक बस में थलयोलापरम्बु से एर्नाकुलम की यात्रा के दौरान पकड़ा गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री के फोन पर कॉल की गई, तिरुवनंतपुरम के छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई लोगों को धमकी भरे फोन कॉल करने के लिए इसी तरह के कई मामले दर्ज हैं.
मानसिक रूप से अस्थिर दिख रहा शख्स- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच और पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार या अस्थिर बताया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं के नंबर इसने किसी शख्स की सरकारी डायरी से लिए थे. जिसके बाद इसने उन्हें धमकी देने की योजना बनाई.
अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के राधाकृष्णन ने भी बीते महीने धमकी भरे फोन की थी शिकायत
बता दें, पिछले महीने, केरल के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के राधाकृष्णन ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ धमकी भरे फोन आ रहे हैं. मंत्री ने दावा किया था कि, किसी शख्स ने कार्यालय में कई फोन कर धमकी दी है.
राधाकृष्ण ने कहा था कि, धोखेबाज इस वक्त बहुत दुखी हैं क्योंकि उन्हें ये समझ आ गया है कि हम गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी का किसी भी प्रकार समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही किसी धोखेबाज ने उनके कार्यालय में फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमीक दी है.
यह भी पढ़ें.
ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात