Keshari Nath Tripathi News: यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी, डिप्टी CM ने दी श्रद्धांजलि
यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे Keshari Nath Tripathi का निधन रविवार सुबह हो गया. वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे नीरज ने की.
Keshari Nath Tripathi news: यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया. वह पिछले काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. केशरीनाथ त्रिपाठी का रविवार सुबह 5:00 बजे प्रयागराज स्थित आवास पर निधन हुआ. उनके बेटे नीरज त्रिपाठी ने इस आशय की पुष्टि की.
केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया- 'वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है, प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'
88 वर्षीय केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ थे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया- 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उ0प्र0 के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक आदरणीय पं0 केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ.'
डिप्टी सीएम ने लिखा- 'भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवन भर कार्य करने वाले पंडित जी का निधन पार्टी व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति'
ॐ शाँति.