Keshari Nath Tripathi Death: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का रविवार को निधन हो गया है. वे पिछले काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. पूर्व राज्यपाल का निधन प्रयागराज (Prayagraj) स्थित आवास पर रविवार की सुबह पांच हुआ. जिसके बाद उनका प्रयागराज के रसूलाबाद (Rasulabad) घाट पर शाम चार बजे अंतिम संस्कार होगा.


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहने के अलावा उन्होंने बिहार और त्रिपुरा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था. 88 साल के केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ थे. इसके अलावा 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. वहीं केशरी नाथ त्रिपाठी यूपी विधानसभा में कई बार स्पीकर के पद पर भी रहे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी में कई पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई.


Keshari Nath Tripathi News: यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी, डिप्टी CM ने दी श्रद्धांजलि


प्रदेश अध्यक्ष भी रहे 
केशरी नाथ त्रिपाठी यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केशरी नाथ त्रिपाठी को रविवार को ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था. हालांकि सुबह करीब पांच बजे ही उनका निधन हो गया. बीते आठ दिसंबर को बाथरूम में फिसलने की वजह से उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद पूर्व राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि 30 दिसंबर को हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


जिसके बाद पांच दिनों तक इलाज चला और फिर अस्पताल से छुट्टी मिली थी. लेकिन शनिवार देर शाम को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बता दें कि प्रयागराज में भर्ती होने के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने परिवार वालों से फोन पर बातचीत की थी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी.