Lok Sabha Election 2024: बसपा को मिला केशव देव मौर्य का साथ, मायावती को जिताने के लिए 'महान दल' ने शुरू किया प्रचार
Lok Sabha Election 2024 News: महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव को छोटे दल का नेता बताते हुए बसपा को समर्थन देने का एलान कर दिया है. हालांकि अभी मायावती की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की सियासत तेज होने लगी है, यहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ विपक्षी दलों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में अब यूपी के छोटे-मोटे दलों ने भी अपने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है. महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोटे दिल का नेता बताते हुए मायवती की बसपा को समर्थन देने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही महान दल ने बसपा के समर्थन में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महान दल ने दीवार लेखन का काम शुरू किया है.
महान दल ने ठाना है, बसपा को जिताना है
महान दल के मुखिया केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर चुनावी प्रचार की चर्चा करते हुए लिखा कि-"बसपा के पक्ष मे वॉल-राइटिंग अभियान ने पकड़ी गति, महान दल के जाबाज सिपाहियों ने महान दल ने ठाना है.! "बसपा" को जिताना है.!! दीवालों पर लिखकर वॉल-राइटिंग अभियान को गति देने में ताकत झोंक दी है.!" साल 2022 के विधानसभा चुनाव में महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, हालांकि चुनाव के कुछ समय बाद दोनों दल अलग हो गए थे. हाल ही में महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने साफ कर दिया है कि हम बहुजन समाज पार्टी को बिना शर्त के समर्थन करेंगे.
बीजेपी दलित और पिछड़ों को नहीं मानती
यह पहली बार नहीं है जब केशव देव मौर्य सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी वह कई बार अखिलेश की राजनीति पर सवाल खड़े कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी दलित और पिछड़ों को नहीं मानती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि साल 2024 में जो बीजेपी को हराएगा महान दल उसका समर्थन करेगा.