UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से पिछले दिनों अलग हुए केशव देव मौर्य के सुर अब बदलने लगे हैं. फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी के बाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की महान दल (Mahal Dal) प्रमुख केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने गठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया. लेकिन अब कुछ दिनों से एक बार फिर उनके तेवर सपा के लिए नरम पड़ने लगे हैं. 


माना जा रहा है कि रामपुर से सपा विधायक आजम खान से मुलाकात के बाद अब केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव की तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर निशाना भी साधा है. ओपी राजभर के सवाल पर उन्होंने कहा, "ओम प्रकाश राजभर जोकर और आस्तीन का सांप हैं."


Lok Sabha Election: मायावती ने शुरू की 2024 की तैयारी, अब इन कार्यकर्ताओं की आई याद, संगठन मजबूत करने पर जोर


शिवपाल यादव पर भी कही थी ये बात 
इससे पहले केशव देव मौर्य ने शुक्रवार को आजम खान के घर पर उनसे मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा, "शिवपाल यादव अखिलेश की सामने से मदद कर रहे थे लेकिन पीछे से नुकसान पहुंचा रहे थे. मैंने सपा के नेताओं से कहा था कि राजभर की डोरी बीजेपी और आरएसएस के हाथों में है."


बता दें कि यूपी एमएलसी चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद नाराज केशव देव मौर्य ने सपा गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया था. जिसके बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर विवाद बढ़ा तो बताया गया कि ये गाड़ी सपा ने चुनाव के दौरान उन्हें दी थी. जिसको गठबंधन तोड़ने के बाद वापस ले लिया था. लेकिन अब एक बार फिर महान दल प्रमुख के तेवर बदले हुए से नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Watch: 'चाचा और परिवार को नहीं संभाल पा रहे अखिलेश यादव, मुझे क्या संभालेंगे', ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर यूं ली चुटकी