UP By Election: केशव मौर्य का कांग्रेस पर निशाना, आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर किया ये दावा
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया हैं वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया.
Keshav Prasad Maurya Attack on Opposition: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इमरजेंसी की वर्षगांठ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आपातकाल देश पर एक काला धब्बा है. ये लोगों की आजादी को कब्जे में करने का एक प्रयास था. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी-कभी लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन उसे अपने खुद के इतिहास को याद करना चाहिए. आज का दिन देश के इतिहास में काला दिन है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की उज्जवल कीर्ति पर कांग्रेस द्वारा आज के दिन काला धब्बा लगाया गया था. यही वजह है कि लगभग पूरा देश से आज कांग्रेस मुक्त होने की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू एक गरीब और आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने जो देश और समाज की सेवा की है वह ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में द्रौपदी मुर्मू जी को लेकर एक पॉजिटिव माहौल है और लगातार उनके पक्ष में माहौल और मजबूत हो रहा है.
आजम-रामपुर उपचुनाव पर क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कल होने वाली मतगणना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी. हमें विश्वास है कि उपचुनाव के परिणाम भाजपा के खाते में ही आएगा. योगी सरकारी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का 100 दिनों का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है.
ये भी पढ़ें-