Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी नहीं बल्कि रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने यूपी की दो बची सीटों पर अमेठी और रायबरेली के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसे लेकर यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा और इस फ़ैसले को नैतिक पराजय बताया.


केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर हमला करते हुए दावा किया है कि ये कांग्रेस की नैतिक रुप से हार है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी. केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा, 'अमेठी से श्री राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा- #फिर_एकबार_मोदी_सरकार 



राहुल गांधी अमेठी से लडे़ंगे चुनाव
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी सूची में अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राहुल गांधी इस बार अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि प्रियंका गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. राहुल गांधी आज रायबरेली में अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इसके लिए कांग्रेस की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. कांग्रेस आज एक बड़ा रोड शो रायबरेली में करेगी, इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. 


राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. इनके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचने से पहले ही वहां पर उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. राहुल गांधी के नाम का एलान होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. 


रायबरेली सीट से भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. जबकि अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. राहुल गांधी के रायबरेली में आने से ये लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है, रायबरेली में कांग्रेस पार्टी अब भी काफी मजबूत हैं. पीएम मोदी की लहर में भी भाजपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.  


Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर की पॉलिटिक्स में 'संजीवनी और कालनेमि' की एंट्री, बीजेपी नेता ने अंसारी परिवार पर लगाए गंभीर आरोप