Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा रामचरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान के पीछे अखिलेश यादव का ही हाथ है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला बोला है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे बयान के पीछे अखिलेश यादव का ही हाथ है. अखिलेश सोचते हैं कि वो दोनों हाथ में लड्डू लिए हैं. मगर वो नहीं जानते कि ये लड्डू नहीं अंगारा है. मुलायम सिंह यादव को पद्मभूषण सम्मान दिए जाने पर केशव ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवार और जाति के महापुरुषों को सम्मान दिया जाता था, अब ऐसा नहीं है. जो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं भगवान उनको सद्बुद्धि दें. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा, 'मैं गर्व भी करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास सबको सम्मान की भावना से काम करती है. केंद्र की मोदी सरकार बगैर राजनीतिक भेदभाव के सम्मान देने का काम करती है.'
अखिलेश दिन भर केशव चालीसा पढ़ते हैं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक सवाल के जवाब में बोले कि अखिलेश दिन भर केशव चालीसा पढ़ते रहते हैं. बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने पर बोले कि स्वेच्छा से और डरा, धमकाकर, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने में अंतर है. दरबार के आधार पर कोई कार्यक्रम हो रहा है, उसका स्वागत करना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी पांच शिक्षक एमएलसी की सीट जीतने जा रही है.