UP Assembly Election 2022: जन विश्वास रैली में जनसभा को संबोधित करने बांदा पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केशव मौर्य ने जहां विरोधी दलों को रोजा इफ्तार वाली पार्टी बताकर तंज कसा तो वहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा राहुल गांधी 84 में हुए दंगों की जिम्मेदारी लें और अपनी दादी इंदिरा गांधी के कारनामों के लिए माफी मांगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के दावा भी किया.


84 के दंगों की लें जिम्मेदारी-ज्योति 
जन विश्वास रैली में शामिल होने बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या और केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्थानीय जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुऐ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कांग्रेस को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि राहुल गांधी 84 में हुए दंगों की जिम्मेदारी लें और उन्हें अपनी दादी के कारनामों के लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेग महामारी के समय जितने लोग बीमारी से नहीं मरे थे उतने भूख से मरे थे लेकिन कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया गया.


सभी सीटें जीतने का दावा
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि बुन्देलखण्ड के लोगों ने 2014 में कमल खिलाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. 2017 में विधानसभा में सपा, बसपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है. 2019 में फिर भाजपा को जिताकर मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया. मुझे पूरा विश्वास है 2017 कि तरह 2022 में बांदा सहित बुंदेलखंड की सभी 19 सीट जीतेंगे. और 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. 


बुंदेलखंड भाजपा का ही रहेगा
मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये रोजा इफ्तार वाली पार्टियां हैं. अखिलेश जी चाहे जितना गठबंधन कर लो सरकार नहीं बना सकते. भारत सरकार और प्रदेश सरकार का खजाना बुंदेलखंड के लिए खुला हुआ है. मोदी जी गरीबी का दर्द जानते हैं इसलिए उन्होंने 5 लाख तक के मुख्य इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाई. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में तमाम अफवाह में न आएं. उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड भाजपा का था, भाजपा का है और भाजपा का रहेगा. 2022 में फिर से प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें:


Dewas news: चॉकलेट के कंटेनर में ले जा रहे थे 10,000 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछा तो....


UP Election 2022: महिलाओं को लुभाने में जुटे दिग्गज, प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के जवाब में पीएम मोदी का 'मातृ शक्ति सम्मेलन'