UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर छोड़े सियासी तीर, बोले- सबको साथ लेकर चलती है भाजपा
UP Politics: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है.
Keshav Prasad Maurya Lakhimpur Kheri Visit: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. यहां बंदन गार्डन में डिप्टी सीएम ने 165 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, साथ ही लोगों को संबोधित किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज भी कसा.
विरोधियों पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये लोग भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने से पहले घोर तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करते थे. ये लोग मंदिर को देखकर मुंह फेर लेते थे और कुंभ में डुबकी लगाने की बात तो कभी सोच ही नहीं सकते थे. 2014 का फैसला होने के बाद उन्होंने रोजा इफ्तार की पार्टी बंद कर दी. अब कोई मंदिरों में जाकर भोले बाबा का आशीर्वाद लेता है तो कोई कुंभ में जाकर डुबकी लगाता है.
भाजपा सबको साथ लेकर चलती है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब वो कुंभ के मेले में डुबकी लगाने नहीं गए. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अखिलेश कुंभ में डुबकी लगाते दिखे, ये वो श्रद्धा में नहीं डर से गए थे. हम सबका साथ सबका विकास का मत लेकर काम करते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस कुछ का साथ, कुछ का विकास के रास्ते पर चलते हैं. कुछ का साथ मतलब तुष्टीकरण, विकास और भ्रष्टाचार. कुछ का विकास यानी भ्रष्ट नेताओं की तिजोरी भरना. उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है.
ये भी पढ़ें: