Keshav Prasad Maurya On Akhilesh Yadav: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में जबरदस्त सियासत देखने को मिली. जेपी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जेपीएनआईसी (JPNIC) के गेट को फांदकर अंदर चले गए और श्रद्धांजलि दी. उनके साथ तमाम सपा समर्थक भी गेट फांदकर अंदर घुस गए. जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब वहां जाने की इजाजत नहीं थी तो फिर क्यों गए. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'जब किसी प्रतिष्ठान के निर्माण का कार्य चल रहा हो और वहां पर इस तरह का कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं मिली हो तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए भी वो क्या नौटंकी करने गए थे. आज वो बताएं कि जिस कांग्रेस की गोद में वो बैठे हुए हैं. जेपी जी के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का हक नहीं है. अगर वो कांग्रेस की गोद में बैठे हैं, जिसने देश में आपातकाल लगाने का काम किया है, इमरजेंसी थोपने का काम किया है और लोकतंत्र की हत्या का काम किया है.'


अखिलेश को श्रद्धांजलि देने का अधिकार नहीं


केशव मौर्य ने कहा कि अगर आज ये विश्वेश्वरैया हॉल बंद होता और सैनानियों के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होती तो यहां ये लोग कैसे आते हैं, तोड़कर जाएंगे क्या, नहीं जाएंगे. अखिलेश यादव को इतनी समझ होनी चाहिए, सरकार के मुखिया रहे हैं कि अगर अनुमति हो तो जाते, नहीं थी तो अपने कार्यालय में ही मनाते, लेकिन वो मनाने का अधिकार उनको नैतिक रूप से है नहीं क्योंकि आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले, उनकी विचारधारा के विरुद्ध, कांग्रेस की गोद में अखिलेश यादव बैठ गए हैं, इसलिए ये लड़ाई लड़ने का उन्हें अधिकारी नहीं है. 


सत्ता जाने से बैचेन हैं अखिलेश यादव


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता के बिना बैचेन हैं. प्रदेश की सत्ता उनसे चली गई है, देश की सत्ता उनके हाथ में आने वाली नहीं है. मीडिया उन्हें दिखाती रहे, बस इसलिए ही वो नाटक करते हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतना अच्छा कूदना जानते हैं, तो उन्हें एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिए कुछ और मेडल लाने पर काम करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- 


Ghaziabad: गाजियाबाद में महिला ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी को पीटा, जानें- क्या है मामला