Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसके परिवार से मुलाकात की है, जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है. डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया, वहां जाने की फुरसत नहीं मिली.
केशव प्रसाद मौर्य ने मुख़्तार अंसारी की मौत को लेकर विपक्षी दलों पर पलटवार किया और कहा कि माफिया मरा तो कितने घरों में दिवाली मनाई गई होगी. मुख्तार की मौत का चुनाव में कोई फैक्टर नहीं है. जिनके सुहाग छीने गए होंगे, जिनकी राखियां छीनी गई होंगी, जिनकी कोख सूनी की गई होगी, वो कोई छोटी मोटी संख्या नहीं है.
केशव मौर्य ने सपा पर उठाए सवाल
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव की मुख्तार के परिवार से मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा, अखिलेश केवल गाजीपुर ही क्यों गए, अतीक अहमद की कब्र पर भी जाकर फूल चढ़ा आते. उन्होंने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. वहां जाने की इनको फुरसत नहीं मिली. यूपी में जो गुंडई के बल पर राजनीति होती थी उस पर पूर्ण विराम लग चुका है.
केशव मौर्य ने मुख्तार के जनाजे में उमड़ी भीड़ पर कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं, समाजवादी पार्टी के लोग थे. उन्होंने कहा, मुझे फीडबैक मिला है कि वहां सपा से जुड़े हुए पांच-दस हजार लोग पहुंचे थे. यूपी में अब गुंडई के बल पर होने वाली राजनीति पर पूर्व विराम लग चुका है.
राहुल गांधी में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं- डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा कि, जितने आंदोलन केशव प्रसाद मौर्य ने किए हैं. उसका एक फीसदी भी अखिलेश यादव करते तो उनके खिलाफ दस-बीस-पचास मुकदमे लिखे होते. अखिलेश यादव आतंकवादियों के मुकदमे वापस करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं. मौर्य ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो कोई चुनौती नहीं है. अगर होते तो पहली सूची हमें नाम होता. राहुल गांधी को चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं हो रही है.
UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा 'मुर्दा', वाराणसी में अनोखा मामला
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो दिन पहले उसके परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से मुख्तार की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा, मुख्तार अंसारी ने जहर देने की शिकायत करते हुए अपनी जान को ख़तरा बताया था. बांदा जेल में जो हुआ सरकार के पास उसका कोई जवाब नहीं है.