INDIA Meeting in Mumbai: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav Prasad Maurya) ने मुंबई (Mumbai) में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर विरोधी दलों पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि अभी तक इस गठबंधन में 6 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सामने आ चुके हैं, 22 दलों के भी पीएम पद की दावेदारी आना बाकी है. मौर्य ने कहा कि ये सभी लोग कानूनी कार्रवाई से डरे हुए हैं और इसलिए एकसाथ आए हैं ताकि किसी तरह से कानून से बच जाएं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री तो बन नहीं पाए अब प्रधानमंत्री बनने चले हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ये सब कांग्रेस का खेल हैं ताकि किसी तरह राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें. उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में सरकार बनेगी. परिवारवादी पार्टियां फिर 2024 में चुनाव हारेंगी. केशव मौर्य ने कहा, "घंमडिया गठबंधन के छह दलों से पीएम पद के उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं, अभी 22 दलों के पीएम पद के दावेदारों के नाम आना बाकी है. मुझे लगता है कि देश की जनता ये जानती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व हिन्दुस्तान ने विकास का एक नया कीर्तीमान स्थापित किया है.
पीएम मोदी के साथ देश की जनता
केशव मौर्य ने कहा कि देश की जनता का भरोसा और विश्वास पूरी तरह पीएम मोदी के साथ है, बीजेपी पर है. विपक्ष की व्याकुलता सत्ता में पहुंचने को लेकर है कि कैसे सत्ता में पहुंचे, कैसे जो भ्रष्टाचार और पाप किए हैं, जिसकी जांच हो रही है, जिसमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हो रही है उससे कैसे बचा जाए, लेकिन भ्रष्टाचार मुक्त भारत, परिवारवाद मुक्त भारत, तुष्टिकरण मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प है उस संकल्प को देश की जनता पूरा सफल बनाना चाहती है.
विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना
केशव प्रसाद मौर्य लगातार इंडिया गठबंधन पर हमले कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा था कि इस गठबंधन की लोकसभा सीटे बढ़ें या न बढ़ें लेकिन प्रधानमंत्री पद के दावेदार लगातार बढ़ रहे हैं, उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि जल्द इस गठबंधन में लंगड़ी मार खेल शुरू हो जाएगा.