Keshav Prasad Maurya News: उद्योगपति गौतम अडानी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों को लेकर सियासत गरमा गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता के इस बयान जोरदार हमला किया है उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाना उनका फैशन बन गया है.
डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है. हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
देश का भरोसा भाजपा और मोदी जी पर है, कांग्रेस और श्री राहुल गांधी पर नहीं. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस के अगुवाई वाले गठबंधन की संभावित पराजय से ध्यान भटकाने के लिए अदाणी का नाम लेकर हीरो बनने की कोशिश ज़ीरो बना देगी. कांग्रेस सरकार के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार इतनी पारदर्शी और ईमानदार है कि विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका.
अदाणी मामला अमेरिकी न्याय प्रक्रिया से जुड़ा है, लेकिन मुददा-विहीन कांग्रेस इसे तूल देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसके विपरीत, श्री राहुल गांधी और कांग्रेस देश को कमजोर और गरीब बनाने वाले कृत्यों में लिप्त हैं. ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ अब सशक्त और स्वच्छ राजनीति की सच्चाई बनता जा रहा है.
बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे रिश्वत और धोखाधड़ी के मामले को लेकर हमला किया था और उन्हें गिरफ्तार करने तक की मांग कर डाली थी. उन्होंने कहा कि अडानी ने दोनों देशों का क़ानून तोड़ा है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए
संभल मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी, सर्वे के आदेश के बाद पुलिस-PAC तैनात