UP Politics: पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने  हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बैठक में दूल्हे और बाराती का पता नहीं था. सभी एक दूसरे के सिर पर कुछ न कुछ पहनाने का काम कर रहे थे. बता दें कि 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले साझा रणनीति बनाना था.


बीजेपी के खिलाफ विपक्षी बैठक पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?


विपक्षी बैठक में लालू प्रसाद यादव के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे जैसे कई कद्दावर नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाल दे डाली. उन्होंने कहा कि हम सभी आपकी शादी में बाराती बनेंगे. लालू प्रसाद यादव का चुटीला अंदाज राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी से जोड़ा गया. सत्ता पक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान का काट खोजने लगा.


2024 जनता ने किया पीएम मोदी के नाम- केशव प्रसाद मौर्य


अब बीजेपी के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी. लालू प्रसाद के संकेत की आड़ में विपक्षी एकता पर तंज कसा गया. कहा गया कि बारात सज गई लेकिन दूल्हे का पता नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की जनता 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम किए हुए है. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतकर देश का नेतृत्व करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना है. इससे पहले ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरू भी नहीं पहुंच सकी. दूल्हे का नाम सामने आते ही बाराती गायब होने शुरू हो गए.


UP Politics: तेलंगाना के सीएम से मुलाकात करने हैदराबाद पहुंचे अखिलेश यादव, विपक्षी एकता पर किया बड़ा दावा