केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी पर किया वार, बोले- अपनी पार्टी की करें फिक्र
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी पर तीखा वार करते हुए कहा कि वह दिल्ली, इटली और लंदन में बैठकर ट्विटर के जरिये निशाना साधती हैं, लेकिन उनके सारे निशाने खाली चले जाते हैं।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के बाद बैकफुट पर आई योगी सरकार अब विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हो गई है। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। मौर्य ने कहा कि प्रियंका गांधी को बीजेपी व उसकी सरकारों की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।
केशव मौर्य ने कहा है कि प्रियंका गांधी को इसलिए अपनी पार्टी की फिक्र करनी चाहिए क्योंकि उनका हर निशाना आजकल चूक रहा है। वह दिल्ली, इटली और लंदन में बैठकर ट्विटर के जरिये निशाना साधती हैं, लेकिन उनके सारे निशाने खाली चले जाते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार जनता का अच्छे से ख्याल रख रही है। स्वाति सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि सच और झूठ का पता लगाए बिना कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। उसका पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि, बीते दिन लखनऊ कैंट की सीओ डॉ बीनू सिंह को धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया था, साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी थी।