UP Politics: अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, कहा- 'बड़े खुलासे होंगे', फिर बवाल होना तय!
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी की समाजवादी पार्टी के (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उन पर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा "अभी तो उमेश पाल के हत्या के साजिशकर्ता के साथ अखिलेश यादव की फोटो दिखाई दे रही है. आने वाले समय में जितने भी बड़े बड़े अपराधों के खुलासे होंगे. उन अपराधियों के साथ समाजवादी पार्टी के रिश्ते नाते जगजाहिर हो जाएंगे. इन्होंने हमेशा अपराधियों का संरक्षण किया है. उन्हें बढ़ावा दिया है उन्हें राजनीति में लाने का काम किया है."
क्या बोले- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन अपराधियों की वजह से उत्तर प्रदेश में एक विधायक के हत्यारे के खिलाफ मुख्य गवाह की दिनदहाड़े हत्या हुई. उन्हें सरकार ने सुरक्षा भी दे रखी थी. उमेश पाल को मैं व्यक्तिगत तौर से भी जानता हूं. वह एक संघर्षशील और बहुत सामाजिक व्यक्ति थे. काफी समय से वो बीजेपी से भी जुड़े थे. लेकिन जिस तरह उनकी हत्या की गई उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी घटना है और बहुत दुखद है. समाजवादी पार्टी का ऐसे अपराधियों और साजिश रचने वालों के साथ अगर संबंध उजागर हो रहे तो किसी के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
ये अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का मामला नहीं
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के एनकाउंटर पर सवाल उठाने को लेकर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि यह अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का मामला नहीं है. यह बहुत गंभीर मामला है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ आज जो लोग राजनीति में शुचिता चाहते हैं. सपा में बचे कुचे अपराधियों का संरक्षण ना करने वाले लोग हों. उन सब को अपराध करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए.