UP News: पूर्व सांसद के बेटे की मौत के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, भैरों मिश्रा से आज मिल सकते हैं डिप्टी सीएम केशव मौर्य
Lucknow PGI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के आवास पर उनसे मुलाकात कर सकते हैं. भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की लखनऊ पीजीआई में मौत हुई थी.
Bhairon Prasad Mishra Son Death: बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर अपने ही नेता के बेटे का इलाज नहीं करवा पाने को लेकर घेरा, जिसके बाद अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज यानी सोमवार को उनके घर जा सकते हैं. उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) भी मुलाकात करने जा सकते हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज बांदा का दौरा करने वाले हैं, जहां वे हवाई मार्ग से सुबह चित्रकूट पहुंचेंगे और फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिए बांदा जाएंगे, जहां उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होना है. माना जा रहा है कि केशव मौर्य इस दौरान पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के घर भी जा सकते हैं और उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
इलाज न हो पाने से हुई मौत
पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा का 42 साल की उम्र में गुर्दे की बीमारी के चलते एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. आरोप है कि शनिवार को उन्हें गंभीर हालत में लाया गया था, लेकिन अस्पताल ने ये कहकर भर्ती नहीं किया कि इमरजेंसी में बेड खाली नहीं है. वो काफी देर तक बेटे को भर्ती कराने की गुहार लगाते रहे, इस बीच उनके बेटे की मौत हो गई.
अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब यूपी में सत्ताधारी बीजेपी के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या होगा. सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद यूपी के भाजपाई मंत्रीगण इसका संज्ञान लेंगे क्योंकि अभी तो उनके लिए चुनाव किसी के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है.