यूपी के समीकरणों में अखिलेश-मायावती की हालत खराब, BJP को बंपर फायदा, केशव प्रसाद मौर्य के दावे से खलबली
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चा विपक्षी दलों में हो रही है. इसी बीच केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा दावा किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आए दिन बीजेपी (BJP) के खिलाफ महागठबंधन की बात हो रही है. कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और फिर आरएलडी (RLD) ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत मिलने लगे हैं. राज्य की बीएसपी समेत कुछ अन्य पार्टियों ने भी इस गठबंधन में शामिल होने की बात कही. लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम ने कहा, "राजनीति की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है उत्तर प्रदेश. 2014 के बाद चुनावों में सपा ने कभी कांग्रेस, तो कभी बसपा समेत छोटे दलों से कई गठबंधन किए. लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता के सामने सब गौण साबित हुए." दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को 2017 और 2019 की याद दिलाई है.
UP Politics: विपक्षी एकता का यूपी में होगा टेस्ट, MLC चुनाव में खुल जाएंगे कई राज, खड़े हुए ये सवाल
इस आधार पर किया दावा
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी गठबंधन ने 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. लेकिन पार्टी को इस चुनाव में बड़ा हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी गठबंधन ने तीन सौ से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद ये गठबंधन टूट गया.
2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और मायावती साथ आए. लेकिन फिर बीजेपी गठबंधन ने रिकार्ड जीत दर्ज की. अब इसी जीत को याद दिलाते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि राज्य के नए समीकरणों में अखिलेश यादव और मायावती की हालत खराब है. इस वजह से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी फिर एक बार बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.
गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, अभी बीजेपी गठबंधन के पास 66 सीटें हैं. जबकि 10 बीएसपी के सीट हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पास तीन सीटें हैं. ऐसे में 2024 का लोकसभा चुनाव फिर से हर दल के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है.