UP News: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. डिप्टी सीएम ने फिर एक बार ऐसा दावा किया है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) खेमे में खलबली मच जाएगी. इस बयान से सपा प्रमुख की टेंशन बढ़ सकती है.
एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए सपा प्रमुख के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वो अपने 100 विधायक बचाएं वही ज्यादा है. इस जन्म में वो सोचते हैं, उन्हें इतना भी समझ नहीं है कि केशव प्रसाद मौर्य उस मिट्टी के बने हैं 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्, महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे, पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते.' राम जन्म भूमि आंदोलन का सिपाही हूं. आज मूझे बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते जो दायित्व मिला है."
UP Politics: वरुण गांधी के एक बयान से बीजेपी के खिलाफ खामोश हो गया विपक्ष, जानिए क्या हुआ ऐसा?
50 सपा विधायक कर चुके मुलाकात
डिप्टी सीएम ने कहा, "वो अगर बीजेपी के सिपाही से अगर पूछते हैं कि तो भगवान उन्हें सदबुद्धि दे. उनके बस की बात नहीं है वो अपनी पार्टी को बचा लें वहीं काफी है. उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक मेरे संपर्क में हैं, वो कह रहे हैं कि मुझे बीजेपी ज्वाइन करा लो हम अखिलेश यादव के साथ नहीं रहना चाहते हैं. मैं 50 से ज्यादा विधायक बता रहा हूं, मुझसे मिल चुके हैं. अगर अखिलेश यादव को इतका पता नहीं है तो उनको इसका पता करना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में सपा का 2024 में होगा पूर्ण सफाया, लोकसभा के लिए सपा का दावा सिर्फ शिगूफा है. मुझे विश्वास है यदुवंशी भी कमल का बटन दबाकर देश को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 400+ सांसदों के साथ सरकार बनाने में सहयोगी बनेंगे." बता दें कि डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद फिर से बीजेपी और सपा के बीच जुबानी जंग तेज हो सकती है.